उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने खनन की समीक्षा बैठक में दिए अधिकारियों को जरूरी निर्देश
पवन शर्मा, भिवानी:

उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य की अध्यक्षता में स्थानीय डीआरडीए सभागार में खानक व डाडम क्षेत्र में खनन से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। उपायुक्त श्री आर्य ने खनन विभाग, प्रदुषण नियंत्रण, आबकारी एवं कराधान और पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि खनन कार्य में नियमों की उल्लंघना नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अवैध रूप से खनन करने वालों या अवैध रूप से खनिज पदार्थ ढोने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाए।  उपायुक्त श्री आर्य ने निर्देश देते हुए कहा कि अरावली क्षेत्र में पिल्लर निर्धारित जगह पर हों। उन्होंने निर्देश दिए कि अरावली के वन क्षेत्र में खनन कार्य किसी भी सूरत में नहीं होना चाहिए। यदि कोई हरित क्षेत्र में खनन कार्य करता है तो उनके खिलाफ मुकदमें दर्ज करवाए जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि अवैध रूप से खनन नहीं होना चाहिए और न ही अवैध रूप से खनिज पदार्थों की ढ़ुलाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अवैध रूप से खनिज पदार्थ ढोने वाले तथा ओवर लोड वाहनों के चालान किए जाएं। उन्होंने कहा कि खनन क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण के लिए निर्धारित सभी नियमों को लागू किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि निर्धारित जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगे होने चाहिए। उन्होंने डीईटीसी अधिकारियों को निर्देश दिए कि खनन कार्य में जीएसटी व रॉयल्टी की चोरी नहीं होनी चाहिए, इसके लिए विशेषकर रात के समय गश्त की जाए।  इस दौरान खनन विभाग के अधिकारियों ने उपायुक्त श्री आर्य को जानकारी देते हुए बताया कि 25 मई 2021 से अब तक अवैध खनन में संलिप्त 19 वाहन एंपाऊंड किए गए, जिसकी एवेज में 34 लाख 68 हजार 500 रुपए की राशि का जुर्माने लगाया गया है। इसी प्रकार से ई-वाहन रवाना पोर्टल शुरु होने के बाद 209 वाहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पांच करोड़ 26 लाख 28 हजार रुपए की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई है। उन्होंने बताया कि जुर्माना राशि नहीं देने वाले 21 लोगों के खिलाफ पुलिस में मुकदमें दर्ज करवाए गए हैं। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अजीत शेखावत, तोशाम एसडीएम मनीष फौगाट, डीएफओ विपिन कुमार, डीएसपी वीरेंद्र सिंह, डीटीओ अंग्रेज सिंह, उद्योग विभाग से शैलेश अहलावत, डीईटीसी अनुपमा सिंह, डीडीपीओ अनूप सिंह व आरओ पॉलूशन आरके भोंसला सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।