भिवानी : सीआईए स्टाफ-2 भिवानी की टीम ने भारी मात्रा में नशीला पदार्थ लेकर आ रहे ट्रक चालक व क्लीनर को किया गिरफ्तार

0
785
The team of CIA Staff-2 Bhiwani
The team of CIA Staff-2 Bhiwani
पंकज सोनी,  भिवानी :
उप पुलिस अधीक्षक भिवानी, श्री वीरेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अजीत सिंह भा०पु०से० ने जिला पुलिस भिवानी को नशीले व मादक पदार्थ बेचने व इसकी तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कानूनी कार्रवाई अमल में लाए जाने के लिए निर्देश दिए हुए हैं।  जो इन्हीं निर्देशों के तहत कार्रवाई करते हुए दिनांक 24 जुलाई 2021 को सीआईए स्टाफ-२ भिवानी के इंचार्ज निरीक्षक ललित कुमार के नेतृत्व वाली टीम के इंचार्ज सहायक उप निरीक्षक राकेश कुमार अपनी टीम के साथ गश्त पड़ताल में अपराध रोकथाम ड्यूटी बस अड्डा नीमड़ीवाली मौजूद थे। जो पुलिस टीम को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि एक ट्रक में भारी मात्रा में नशीला पदार्थ दादरी की तरफ से लाया जा रहा है। जो सूचना की महत्वता को देखते हुए पुलिस टीम ने एक होटल के पास नाका लगाकर वाहनों की गहनता से चेकिंग शुरू की जो थोड़ी ही देर में सूचना के आधार पर बताया गया एक 12 टायर ट्रक दादरी की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया। जिसको पुलिस टीम के द्वारा रुकवाया गया। पुलिस टीम के द्वारा ड्राइवर से  नाम पता पूछने पर ड्राइवर ने अपना नाम परमजीत सिंह उर्फ काला पुत्र संत सिंह वासी जट्ट मोहल्ला पंजोखरा जिला अंबाला व क्लीनर ने अपना नाम बलदेव सिंह पुत्र जरनैल सिंह वासी बनूड जिला मोहाली बतलाया।
पुलिस टीम के द्वारा ट्रक की नियम अनुसार तलाशी लेने पर ट्रक से 2 किलो 962 ग्राम अफीम बरामद की गई। वहीं पुलिस टीम के द्वारा ट्रक में भरे हुए 800 दाल के कट्टों को गहनता से चेक करने पर उनमें से तो 34 कट्टों में डोडा पोस्ट बरामद किया गया। जिसका कुल वजन करने पर 505 किलो 738 ग्राम डोडा पोस्ट बरामद किया गया है। जांच इकाई के द्वारा आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि यह नशीला पदार्थ उत्तर प्रदेश में सप्लाई करना था। आरोपियों को प्रति चक्कर में नशीला पदार्थ की खेप लाने के लिए 20,000/- से 30,000/- रूपएअलग से दिए जाते थे। सीआईए स्टाफ-2 भिवानी के द्वारा पकड़ी गई डोडा पोस्त खेप की बाजार में अनुमानित कीमत 25 लाख व पकड़ी गई अफीम की अनुमानित कीमत करीब  3 लाख के करीब है। उपरोक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग थाना सदर भिवानी में पंजीबद्ध करें कार्यवाही अमल में लाई गई है। जांच इकाई के द्वारा आरोपियों को आज पेश माननीय न्यायालय में  कर पुलिस रिमांड पर हासिल किया जाएगा। उपरोक्त आरोपियों से गहनता से पूछताछ जारी है।