भिवानी: गिलोय का पौधा मनुष्य का जीवनरक्षक:मड्डू

0
284
Planted Peepal, Banyan, Neem saplings
Planted Peepal, Banyan, Neem saplings

पंकज सोनी, भिवानी:

भिवानी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता परमजीत सिंह मड्डू ने कहा कि गिलोय का औषधीय पौधा मनुष्य का जीवनरक्षक साबित हुआ। विगत में कोरोना की लहर के वक्त गिलोय के पौधे के प्रयोग से लोगों की खूब इम्यूनिटी को बुस्टअप किया। इनके अलावा तुलसी व अन्य औषधीय पौधों की वजह से लोगों की इम्यूनिटी बढी। उन्होंने लोगों  से छायादार पौधों के साथ साथ ज्यादा ऑक्सीजन देने वाले तथा उक्त औषधीय पौधे लगाने का आहवान किया।
वे आज हनुमान गेट मुक्तिधाम रोड इलाके में पूर्व मंत्री किरण चौधरी व पूर्व सांसद श्रुति चौधरी की तरफ से गिलोय व अन्य औषधीय पौधे  लोगों में वितरित करने के बाद एकत्रित लोगों को संबोधित कर रहे थे।  उन्होंने कहा कि  हरियाली घटने की वजह से वातावरण में ऑक्सीजन का स्तर घटा है। जिसका उदाहरण विगत में कोरोना काल में देखने को मिला। उन्होंने लोगों से  ज्यादा ऑक्सीजन देने वाले पिपल, बरगद, नीम आदि के पौधे लगाए। इस मौके पर मास्टर उमेद, सुरेंद्र प्रजापत, महेंद्र शर्मा, सुशील धानक, मुंशीराम वाल्मीकि, सूरज पटेल, संजय, अशोक डालम, सुरेश किराड आदि मौजूद थे।