रक्तदान कैंप में 40 यूनिट किया एकत्रित
पंकज सोनी, भिवानी :
स्थानीय हुडा सिटी सैंटर में सोमवार को शहीद आजम भगत सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर की अध्यक्षता मोनू पंघाल ने की। इस मौके पर रक्तदान कैंप में 40 यूनिट रक्तदान किया गया। रक्तदान शिविर में बतौर मुख्यातिथि भिवानी डीएसपी हैडक्वॉर्टर वीरेंद्र सिंह ने शिरकत की। रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाते हुए उपपुलिस अधीक्षक विरेन्द्र सिंह ने कहा कि रक्तदान को सबसे बड़ा दान कहा जाता है, क्योंकि रक्तदान करने से किसी का जीवन बचाया जा सकता है। डीएसपी ने कहा कि देश के जवानों व जरूरतमंदों को रक्त की आवश्यकता होती है, जिसे रक्तदान करके ही पूरा किया जा सकता है। इस अवसर पर नप चेयरमैन रणसिंह यादव व वाईस चेयरमैन मामनचंद विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। इस अवसर पर नप चेयरमैन रण सिंह यादव ने कहा कि युवा पीढ़ी छोटी काशी भिवानी के नाम को ऊंचा कर रहे है। उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा दान किए गए रक्त से किसी जरूरमंद की जान बचाई जा सकती है, इससे बड़ा धर्म और क्या हो सकता है। इस अवसर पर नप वाईस चेयरमैन मामनचंद ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को तीन माह में एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्तदान से मोटापा, रक्तचाप, मधुमेह, दिल के रोगों से बचा जा सकता है तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है। इस मौके पर ट्रस्ट के सचिव फूल सिंह इंदौरा, इंदु परमार, अंकित, सोनू ग्रेवाल, जयवीर धारीवाल, अशोक फौजी, सचिन राणा, परमवीर कोच, चंदन राजपूत, विकास पुनिया, उषा, सुनीता मोहनी, रचना व अन्य युवा साथी मौजूद रहे।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.