आज समाज डिजिटल, बवानीखेड़ा/भिवानी :
उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना महामारी से लडने के लिए दिन-रात मेहनत की है, जिसके चलते जिला में कोरोना पर काबू पाया जा सका। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर से लडने के लिए हमें हर लिहाज से तैयार रहने की जरूरत है। सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में जरूरी सुविधाएं जुटाई जा रही हैं, जिसमें कंसन्ट्रेटर, बेड और पर्याप्त आक्सीजन का होना आदि शामिल हैं, जिसके लिए एनजीओ व सामाजिक संस्थाओं की मदद ली जा रही है। उपायुक्त आर्य सोमवार को गांव जमालपुर स्थित सीएचसी में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। सीएचसी में 41 प्लस एनजीओ द्वारा करीब 35 लाख रुपए की लागत से 50 बेड, 50 स्टूल, स्टैंड, 10 डबल बेड के कंसन्ट्रेटर, पांच सिंगल कंसन्ट्रेटर, एक माइक्रोसैट इंफ्यूजन और दो नेबूलाईजर भेंट किए। उपायुक्त ने कार्यक्रम के दौरान यहां पर बेड व अन्य सामान का निरीक्षण किया। कार्यक्रम में उपायुक्त आर्य ने कहा कि 41 प्लस क्बल आफ इंडिया द्वारा सीएचसी में जरूरी चीजें दान करके बहुत ही सराहनीय कार्य किया है, ये सभी जरूरत के समय काम आएंगी। उन्होंने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर का सामना करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य संस्थानों में हर संभव सुविधाएं जुटाई जा रही हैं, जिसके लिए सामाजिक संस्थाओं व एनजीओ की मदद ली जा रही है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही भिवानी के सामान्य अस्पताल में आक्सीजन प्लांट बनकर तैयार हो जाएगा, उसके बाद जिला के तोशाम, सिवानी व लोहारू में आक्सीजन प्लांट स्थापित करवाए जाएंगे, दिल्ली रोटरी क्लब ने आक्सीजन प्लांट स्थापित करने में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है।
उपायुक्त आर्य ने कहा कि जिला में लिंगानुपात में और अधिक सुधार के लिए कार्य करना है और लडका और लडकी में कोई भेदभाव नहीं समझना है। उन्होंने कहा कि मानूसन की सीजन में अबकी बार छह लाख पौधे लगाए जाएंगे, जिसमें तीन लाख पौधे वन विभाग टेंडर के माध्यम से लगाएगा और तीन लाख पौधे आमजन नर्सरी से ले सकते हैं। उन्होंने नागरिकों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त आर्य ने कोरोना महामारी संक्रमण के दौरान उल्लेखनीय कार्य करने वाले चिकित्सा अधिकारियों, आशा वर्कर, एमपीएचडब्लू, एएनएम और अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों के अलावा छोरे दादरी ग्रुप के सदस्यों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान उपायुक्त ने सीएचसी प्रांगण में पौधारोपण भी किया। कार्यक्रम में सामान डोनेट करने वाली संस्था के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पंकज वत्स ने संस्था की गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन स्वास्थ्य निरीक्षक जगदीश प्रसाद जांगड़ा ने किया। कार्यक्रम में सिविल सर्जन डा. सपना गहलावत, एसएमओ डा. राज दिसोदिया, डा. राकेश खटक, डा. सुनील कुमार, डा. अमित, डा. गजेंद्र, विनोद शर्मा, डा. मोनिका, डा. अमित वर्मा, 41 प्लस संस्था से समीन जैन और विवेक सुगला, जसवंत गोयल, सरपंच सुचित्रा देवी, ऋषि सोनी सहित गांव के अनेक गणमान्य नागरिक, बड़ी संख्या में आशा वर्कर व स्वास्थ्य कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे।