भिवानी: देश में सरकार का नहीं, गिरोह का शासन है : दलीप सिंह सांगवान

0
385
bhiwani
bhiwani
पकंज सोनी, भिवानी:
शहर के भगत सिंह चौक पर किसानों का प्रदर्शन 56वें दिन निरंतर जारी रहा। प्रदर्शन में सी.आई.टी.यू के नेता कामरेड ओमप्रकाश सहित बड़ी संख्या में किसानों, युवाओं व राहगीरों ने शिरकत की। यह प्रदर्शन संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वावधान में हर रोज शाम को 6 बजे से 7.30 बजे तक किया जाता है। प्रदर्शन की अध्यक्षता महेंद्र सिंह श्योराण ने की व संचालन एमडी ऋषि राम व मास्टर धर्मबीर बारवास ने संयुक्त रूप से किया। प्रदर्शन में शिरकत करते हुए मोर्चा संयोजक दलीप सिंह सांगवान ने बताया की 9 महीने होने को हैं, देश का किसान अपनी मांगों को लेकर राजधानी दिल्ली की तलहटी में बैठा है परंतु उसकी सुनने वाला कोई नहीं है। ऐसा लगता है देश में किसी प्रजातांत्रिक सरकार का शासन नहीं बल्कि गुंडा गिरोह का शासन है जो अपने एजेंडा को लागू करने में व्यस्त है। सरकारी उद्धम व उपक्रमों को देश के ऊपर बोझ के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है व इस आड़ में उन्हें बेचने का नंगा नाच जारी है। अन्य सरकारी सम्पत्तियों को ठिकाने लगाया जा रहा है व सारी संपत्ति को एक दो पूँजीपतियों के हाथों में सौंपने की प्रक्रिया जारी है । शासन, प्रशासन, न्यायपालिका व कार्यपालिका में भय का माहौल बना दिया गया है, सभी मुख्य पदों पर गिरोह के सदस्यों की नियुक्ति की जा रही है, निगरानी के लिए एक के ऊपर एक जासूसों का जाल बिछाया जा रहा है ताकि कार्य निष्पादन का हर अंग असुरक्षा की भावना से ग्रसित रहे व सरकार के एजेंडा को लागू करने के सिवाय कुछ भी न सोच सके । उन्होने देश के हर प्रबुद्ध व्यक्ति से आह्वान किया की समय रहते सरकार के रवैये को समझें व आवाज़ उठाएँ। इस सरकार का पद पर बने रहना देश के लिए खतरे से खाली नहीं है। प्रदर्शन के दौरान मोर्चा सदस्य नरेंद्र घणघस, मास्टर जयप्रकाश दलाल, उमेद सिंह घणघस, मामन राठी, निहाल सिंह गोयत, प्रो भूप सिंह, सोमबीर शेषमा, करतार सिंह पंघाल व बलबीर सिंह भालोठिया सहित अनेक युवाओं एवं आमजन ने भागीदारी करते हुए चौक के बीचों बीच अपने हाथों में कृषि के तीनों काले कानून वापिस लो, एम.एस.पी की कानूनी गारंटी दो व अन्य किसानों की मांगों से संबन्धित व सरकार के विरुद्ध स्लोगन लिखित पट्टियाँ पकड़े हुए मांगों के समर्थन में व सरकार के खिलाफ नारे बाजी की।