पंकज सोनी, भिवानी:

स्थानीय नया बाजार स्थित जांगड़ा धर्मशाला में जांगिड़ ब्राह्मण समाज की जिला के अध्यक्ष व कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष डा. शेर सिंह ने की व मुख्यअतिथि अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के महामंत्री अनिल उपस्थित हुए। शपथ ग्रहण समारोह के पश्चात जिला कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में सर्व सहमति से फैसला लिया गया कि भिवानी जिले के सभी ब्लॉक कार्यकारिणीयों को भंग किया जाता है तथा नई कार्यकारिणी गठित होने तक पूर्व प्रधान व कार्यकारिणी काम करती रहेगी।

जिला प्रधान मा. ओम प्रकाश जांगिड़ ने सभी की सलाह से ब्लॉक चुनावों की तारीख तय की कैरू व लोहारू ब्लॉक का चुनाव 22 अगस्त को,  तोशाम व बवानीखेड़ा ब्लॉक का चुनाव 29 अगस्त को, बहल व सिवानी ब्लॉक का चुनाव 5 सितंबर को, भिवानी ब्लॉक ग्रामीण व शहरी अध्यक्षों का चुनाव 12 सितंबर को किया जाएगा। बैठक में महिला अध्यक्ष मीना जांगड़ा ने संगठन में महिलाओं की भागीदारी पर विशेष जोर दिया। मा. राम दयाल जांगिड़ ने कहा कि ब्लॉक अध्यक्ष सर्व सहमति से बनाए जाने की कोशिश करनी चाहिए। पूर्व अध्यक्ष जगदीश प्रसाद ने संगठन को मजबूत करने पर विशेष ध्यान देने का संदेश दिया। उन्होंने कोरोना के दौरान जिन परिवारों में बच्चों के पिता व किसी कमाने वाले की मृत्यु हुई  है उनको महासभा द्वारा 20 हजार रूपये आर्थिक सहायता राशि व 500 रूपये मासिक पैंशन देने की घोषणा की।