भिवानी : स्वदेशी जागरण मंच ने किया लघु वन में वृक्षारोपण का प्रारंभ

0
504
Plantation
Plantation
पंकज सोनी,  भिवानी :
स्वदेशी जागरण मंच ने मिनी जंगल में 250 से अधिक पेड़ लगायें कार्यक्रम की शुरुआत महंत अशोक गिरी महाराज व प्रदीप हरियाणा प्रांत प्रमुख मार्ग प्रमुख आरएसएस द्वारा पौधरोपन करके की गई। कार्यक्रम में सहायक तौर पे  ब्लूमिंग सोसाइटी व  गर्ल ऐप सोसाइटी का योगदन रहा है। इस जंगल  प्रोजेक्ट में सहयोग करने वाले नरेंद्र अग्रवाल, सोमनाथ रहेजा, दीपा गुप्ता, शीशराम व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने परिवार सहित पौधरोपण किया। स्वदेशी जागरण मंच द्वारा वन महोत्सव में वृक्षारोपण का कार्य सुचारू रूप से चलता रहेगा। इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच से संजय खीच्चूका, संदीप पीटीसी, मनीष नहारिया, शैलेश छा बरा,राजू सोनी,मनोज सैनी, प्रवीण गुप्ता,मुकेश छापरिया,आकाश रहेजा,हनवंत तंवर,अमित बंसल,पंकज
गुप्ता,योगेश जैन,धीरज सोनी,विजय टुटेजा आदि उपस्थित रहे।