पंकज सोनी, भिवानी :
नेहरु युवा केंद्र, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के जिला युवा अधिकारी रमेश कुमार सोनी के निर्देशन में हेमंत सैनी कल्चर थिएटर एवं वेलफेयर सोसाइटी द्वारा स्वच्छता पखवाडा का आयोजन किया जा रहा है । स्वच्छता पखवाडा कार्यक्रम के उपलक्ष्य में नेहरु युवा केंद्र भिवानी के जिला युवा अधिकारी रमेश कुमार सोनी ने बताया कि 1 से 15 अगस्त 2021 तक चलेगा। जिसके अंतर्गत भिवानी जिला के विभिन्न गांवो में सफाई अभियान, पौधा रोपण, दीवार लेखन, निबंध लेखन, संगोष्टी, प्रभात फेरी, साईकल रैली, महापुरुषों की मुर्तियो की सफाई,विभिन्न प्रतियोगिताए एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें स्थानीय लोगो को स्वच्छता एवं सफाई के सम्बन्ध में अधिक से अधिक जागरूक किया जा रहा है क्योंकि स्वच्छ वातावरण में एक अच्छा स्वास्थ्य बनता है। 10 अगस्त मंगलवार से हेमंत सैनी कल्चर थिएटर एवं वेलफेयर सोसाइटी द्वारा पौधा रोपण एवम रैली का आयोजन का कार्यक्रम पंडित सीताराम संस्कृति महाविद्यालय, मेहम गेट में किया गया। इस अवसर पर भारत स्काउट गाईड एवम हेमंत सैनी कल्चरल एवं वेलफेयर सोसाइटी की टीम ने मिलकर यह कार्यक्रम करवाया। जिस में भारत स्काउट गाईड के पवन कुमार डी. ओ. सी, नरेश कुमार डी. टी.सी एवं अनिल दलाल ट्रेनर एवं युवा मंडल के अध्यक्ष हेमंत सैनी ,सचिव श्रुति, अक्षय, अंचल, विपिन एवं नेहरु युवा केंद्र भिवानी के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक कमल कुमार यादव आदि ने से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया ।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.