पवन शर्मा, भिवानी :

पूरे शहर मे गन्दे पानी की सप्लाई हो रही है जिसने लोगों का जीना दूभर कर दिया है। यह बात पूर्व केबिनेट किरण चौधरी ने यहां जारी बयान में कही। उन्होंने कहा कि जिस पानी को दुर्गन्ध के कारण देखने मात्र से मुंह पर कपड़ा रखना पड़ता है वहीं पानी पीने के लिए लोगों दिया जा रहा है। इसकी वजह से लोग बीमार पड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पानी आता नहीं आ जाये तो ऐसा दुर्गन्ध भरा पानी नसीब होता है। जनस्वास्थ्य विभाग की घोर लापरवाही लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ है। इस गंदे पानी से उल्टी, दस्त, बुखार आदि भयंकर बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता अभी कोरोना से पूरी तरह उबर ही नहीं पाए हैं लेकिन अब दूसरी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि लोग रोज शिकायत करते है लेकिन अफसर सुनने को तैयार नहीं हैं। विधायक, सांसद और बीजेपी के सभी नेता सत्ता के नशे में सोए हैं और किसी को लोगों की परवाह नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान उन्होंने सात पानी स्टोर करने के टैंक और एक जलघर बनवाया था ताकि शहर के लोगों को 20-30 साल पानी की दिक्कत न हो। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि ये टैंक ही इस सरकार से नहीं भरे जाते। लोगों की हालत दयनीय हो गई है। उन्होंने सरकार को आगाह करते हुए कहा कि जल्दी इस समस्या का समाधान करे और लोगों को स्वच्छ पानी पूरी मात्रा मे उपलब्ध करवाएं नहीं तो हम आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।