भिवानी। देशरभर में जहां कोरोना ने अपना कहर बरपाया है वहीं इस दौर में भी कई तुच्छ मानसिकता वाले लोग चांदी कूटने से बाज नहीं आए। जी हां! प्रदेश में कोरोना काल में नकली आक्सीमीटर की सप्लाई दिल्ली से हो रही थी। इस मामले में साउथ दिल्ली के सप्लायर साउथ दिल्ली निवासी गौरव को दबोचा गया है। इस मामले में पहले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था। बता दें कि आरोपी नकली ऑक्सीमीटर खरीदकर आर्डर पर सप्लाई करता था। इस मामले में पुलिस पहले भी दो आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है, उन्होंने ही पूछताछ में गौरव का खुलासा किया था। पुलिस के अनुसार शहर थाना पुलिस को फूलपुरा निवासी कुलदीप ले शिकायत दी थी। उसने बताया कि उसने एक हजार रुपये के 2 ऑक्सीमीटर खरीदे थे और वे गलत रीडिंग दिखा रहे थे। उसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर उस समय भिवानी के जोगीवाला मंदिर के नजदीक मानान पाना निवासी प्रवीन को गिरफ्त में ले लिया था। उसके पास पुलिस ने 196 नकली ऑक्सीमीटर बरामद किए थे। इसके अलावा पुलिस ने नकली ऑक्सीमीटर मामले में करनाल के सिंघोई निवासी कमल कुमार को भी पकड़ा था। यह भी नकली ऑक्सीमीटर बेचता था।
आज समाज डिजिटल