भिवानी: लीक पेपर के विरोध में सड़कों पर उतरे विद्यार्थी

0
294
पंकज सोनी, भिवानी:
पेपर लीक के विरोध में विभिन्न लाइब्रेरी और अकडमी सेंटर में पढ?े वाले विद्यार्थियों ने सडक पर उतरकर प्रदर्शन करते हुए रोष जताया। विद्यार्थियों का प्रदर्शन हुड्डा पार्क से शुरू होकर लघु सचिवालय पहुंचा। प्रदर्शनकारियों ने उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा अंकित, विनय, परमजीत, विनोद राहुल ने संयुक्त रूप से कहा कि गठबंधन सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खेल रही है। प्रत्येक विद्यार्थी ने कड़ी मेहनत व परिश्रम से नौकरी की तैयारी थी, लेकिन सरकार ने उनकी मेहनत को मिटटी में मिलाने का काम किया है।
ये हैं प्रमुख मांगें:
पेपर ली होना बंद होने, एचएससी के पेट्रन पर ही सलेब्स होने, समय पर पेपर व रिजल्ट जारी होने, एचएससी भर्ती कलेंडर जारी होने, कोरोना काल में जो समय का नुकसान हुआ है उसके लिए आयु दो वर्ष की छूट दी जाने की मांग की।