पंकज सोनी, भिवानी :
राजकीय माध्यमिक विद्यालय हालुवास देवसर मजरा में मुख्याध्यापिका पूनम की अध्यक्षता में जलशक्ति अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्याध्यापिका पूनम ने बताया कि हिदुस्तान स्काउटस एंड गाईडस की डीओसी संस्कृत अध्यापिका कल्पना ने विद्यार्थियों को जल संचयन के महत्व के बारे में जागरूक किया। उन्होंने छात्रों को बातया कि हम जल बना तो नहीं सकते परंतु बचा तो सकते हैं। क्योंकि जल ही जीवन है, इसलिए हमें पानी की हर बूंद बचानी चाहिए। वर्षा-जल का समुचित भंडारण करके हम पानी की कमी को दूर कर सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को जल बचाने हेतु शपथ दिलाई और उनसे संकल्प लिया कि वे न तो स्वयं पानी बर्बाद करेंगे और न ही औरों को करने देंगे तथा गांव में लोगों को इस बारे में जागरूक भी करेंगे। इस अवसर पर कृष्ण कुमार, सुरेश देवी, उर्मिला देवी, प्रेमा देवी, अनुराग व अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।