भिवानी : समाजसेवी सितार खान ने बिना पिता की बेटी का किया कन्यादान

0
338
A commendable act by donating a daughter in marriage
A commendable act by donating a daughter in marriage

पंकज सोनी, भिवानी :

समाज कल्याण के हर कार्य में चाहे पर्यावरण संरक्षण की बात हो, चाहे सफाई अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करने की, चाहे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ व कन्या भ्रूण हत्या के प्रति लोगों को जागरूक करने की हर संभव प्रयास करने वाले समाज सेवी सितार खान का नाम सबसे पहले आता है। उन्होंने गांव पटौदी कलां में बिना पिता की बेटी एवं जरूरतमंद सुनीता पुत्री सुरेश कुमार की शादी में कन्यादान कर एक सराहनीय कार्य किया है। सितार खान ने खवाजा गरीब नवाज अजमेर सेवा समिति की प्रधान बाला देवी के सहयोग से लड़की को एक सिलाई मशीन, बर्तन, कपड़े व नकद राशि कन्यादान के रूप में देकर सहयोग किया और सुनीता की माता फुलपति व परिजनों के साथ मिलकर 11 पौधे भी लगाए। सितार खान ने बताया कि वे इससे पहले भी वे टीम के सहयोग से जड़ी बूटियों, फलदार, फूलदार व छायादार के लगभग 21 हजार पौधे लगा चुके हैं और उनकी देखरेख भी कर रहे हैं। सितार खान ने कहा कि कोई भी सदस्य समिति के साथ मिलकर पर्यावरण संरक्षण व सामाजिक कार्यों में अपना योगदान कर सकता है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी वे अपने घर से 11 जरूरतमंद एवं असहाय लड़कियों की शादी करवा चुके हैं व कन्यादान के रूप में पूरा सामान देकर विदा किया है।