भिवानी: श्रुति टीम ने बांटे तुलसी के पौधे

0
438
Bhiwani Shruti team
Bhiwani Shruti team

पंकज सोनी, भिवानी:
पूर्व सांसद श्रुति चौधरी की टीम ने शहर की आधा दर्जन कॉलोनियों में औषधीय तुलसी के पौधे वितरित किए।  साथ ही लोगों को इस मौसम में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने का आह्वान किया। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता परमजीत सिंह मड्डू ने बताया कि  फिलहाल शहर में पौधे वितरित करने का अभियान  पूर्व सांसद श्रुति चौधरी  की तरफ से जारी है। ज्यादा पौधे लगाकर शहर को हरा.भरा बनाने के साथ.साथ पर्यावरण में आॅक्सीजन का स्तर भी बढेगा। उन्होंने दादरी गेट के खातीवास मोहल्ले में 101 पौधे वितरित किए और कहा कि श्रुति चौधरी की तरफ से इस तरह पौधे वितरित करने का कार्यक्रम जारी रहेगा।  उन्होंने कहा कि ज्यादा पौधे लगाकर ही पर्यावरण को संतुलित किया जा सकता है। हर व्यक्ति अपने जन्मदिन पर एक.एक पौधा जरुर लगाए। ताकि आसपास में हरियाली को बढाया जा सके। क्योंकि मेडिकल सुविधाएं व आॅक्सीजन के सिलेंडरों की कीमतें आसमान छू रहे है। जिसके चलते अपने घरों में पौधे लगाए। इस अवसर सुरेश किराड़,सुशील, धीरज, मदनलाल धानक,विजयंत, शैली, गोगी बाल्मीकि, बबलू भटनागर, रामकुमार भाट और कुलदीप वाल्मीकि  मौजूद थे।