भिवानी: श्रीराम परिवार सेवा समिति ने किया सुंदर कांड पाठ

0
383
sundar kaand paath
sundar kaand paath

पंकज सोनी, भिवानी:

स्थानीय हांसी गेट स्थित श्रीराम कुंज सत्संग धाम में श्री राम परिवार सेवा समिति द्वारा सुंदर कांड पाठ का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेवी नंदकिशारे अग्रवाल, पुरूषोतम दास अग्रवाल, अखील भारत हिन्दू परिषद के प्रदेशाध्यक्ष आरके शर्मा, समिति अध्यक्ष पूर्णचन्द आजाद, आदर्श ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष किशन कौशिक, राजकुमार तालु, अनिल आसरी व अनिल पारिक ने दीप प्रज्जवलित करके सुंदर कांड पाठ का शुभारंभ किया गया। समिति अध्यक्ष पूर्णचंद आजाद ने बताया कि यह कार्यक्रम पूर्व मंत्री स्व. बाबू रामभजन अग्रवाल की प्ररेणा से शुरू किया गया है। वे हमेशा सनातन धर्म के प्रचार में हमेशा अग्रणीय भूमिका निभाते थे। उन्होंने बताया कि अब श्री राम परिवार सेवा समिति का गठन सामाजिक व धार्मिक कार्यों के लिए किया गया है। हर शनिवार को 7 से 9 बजे तक श्री राम सतसंग भवन में सतसंग किया जाएगा। इस अवसर पर संतराम पाणे, नरेश जांगड़ा, अमीत, भोले, राजेन्द्र कुमार, संजय अग्रवाल, दिनेश चुघ, पं. कृष्ण गोपाल, अनुज चौहान, देवेन्द्र अग्रवाल, ओमप्रकाश शर्मा आदि उपस्थित रहे।