भिवानी : श्री अग्रवाल सभा ने तिरंगा फहराकर मनाया स्वतंत्रता दिवस

0
434
bhiwani
bhiwani

पंकज सोनी, भिवानी :
स्थानीय अग्रसेन चौक पर श्री अग्रवाल सभा द्वारा तिरंगा फहराकर स्वतंत्रता दिवस बड़ी धुमधाम से मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यअतिथि सीबीएलयु के कुलपति प्रो. आरके मित्तल ने ध्वजा रोहण करके किया। कार्यक्रम  के दौरान महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर भी श्रद्धासुमन पुष्पार्पित किए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रो. आरके मित्तल ने कहा कि 15 अगस्त के दिन भारत देश अंग्रेजों की वर्षों भरी गुलामी से आजाद हुआ था। इसलिए यह दिन स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन देश के लिए जिन्होंने अपनी कुबार्नी देने वाले शहीदों को याद किया जाता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अग्रवाल सभा एडआक कमेटी के प्रधान संदीप अग्रवाल (मुन्ना) ने की तथा कार्यक्रम के  सफल आयोजन में उपप्रधान गणेश बेरलिया, सचिव अमित बंसल, कोषाध्यक्ष विजय गुप्ता, सह सचिव सुशील गुप्ता, उपकोषाध्यक्ष विनित चौधरी, रामदेव तायल, प्रीतम अग्रवाल, विजय किशन सर्राफ, पवन शुगला, पवन बुवानीवाला, संदीप भूत, दीपक तोला, प्रवीन गर्ग, सुमीत खेमका, विजय लालावासिया, नवीन गुप्ता, प्रदीप पीटीसी, महाबीर तायल, रेखा गुप्ता, अमित बंसल, पारश डालमिया, सुरेश बासिया, रामु जेवड़ीवाला, कमलेश चौधरी, ललीत मित्तल, गोपाल सावडिय़ा, सुरेश बंसल,  नितिन बासिया, पंकज कसेरा, मोहीत चौधरी, रिशब गर्ग आदि उपस्थित रहे।