भिवानी : भगवान शिव को श्रावण मास है अति प्रिय : चरणदास

0
612
Saints and devotees worship Lord Shiva
Saints and devotees worship Lord Shiva

पंकज सोनी, भिवानी :

हनुमान ढाणी स्थित हनुमान जोहड़ी मंदिर धाम में श्रावण मास के पहले सोमवार पर आज भगवान शिव दरबार में शिवलिंग पर गंगाजल एवं दूध व जल से स्नान करवाया गया। सुबह से ही कोविड-19 के चलते संत महात्माओं व श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की आराधना की। वही इस अवसर पर सामाजिक संस्था युवा जागृति एवंं जन कल्याण मिशन ट्रस्ट व नेता जी सुभाष चन्द्र बोस युवा जागृत सेवा समिति द्वारा, कोविड 19,जल एवं पर्यावरण के प्रति जागरूक भी किया गया। मंदिर के चारों तरफ दीवारों पर  सामाजिक दूरी बनाने, मास्क पहनने व सेनीटाइजर, डिटॉल और साबुन से हाथ धोने के लिए हार्डिंग व पोस्टर आदि भी चस्पाए गए। यही नही इस अवसर पर गंगा को स्वच्छ बनाने, पानी बचाने व पर्यावरण को सुरक्षित रखने का भी संदेश दिया गया। लेकिन अब लोग फिर लापारवाही बरतने लग गए जो कोविड् की संभावित लहर को देखते हुए गलत है। बाल योगी महंत चरण दास महाराज ने कहा कि आज से श्रावण का पहला सोमवार शुरू हुआ है। छोटी काशी के हर छोटे बड़े मंदिर में शिवलिंग की पूजा पाठ की जा रही है।