भिवानी : नर सेवा ही नारायण सेवा है : नंद किशोर

0
552
Distribution of prasad to lords at home
Distribution of prasad to lords at home

पंकज सोनी, भिवानी :

हरियाणा सरकार में पूर्व में मंत्री रहे स्व. रामभजन अग्रवाल की 9वीं पुण्यतिथि पर रामप्रसाद रामेश्वरदास धर्मार्थ ट्रस्ट की तरफ से कृष्ण प्रणामी आश्रम में स्थित अपना घर में प्रभुजियों को प्रसाद वितरण किया। इस दौरान 100 पुरूष व 32 महिला प्रभुजियों  को रामप्रसाद रामेश्वरदास धर्मार्थ ट्रस्ट के चेयरमैन नंदकिशोर अग्रवाल एवं चिनार फैब्रिक्स के प्रबंध निदेशक पीडी अग्रवाल, उर्मिला अग्रवाल, सुर्यांश अग्रवाल व सोमया अग्रवाल ने अपने हाथों से प्रसाद वितरित किया। इस अवसर पर नंदकिशोर अग्रवाल ने बताया कि बाबु जी ने अपने जीवनकाल में गरीब व अस्हाय व्यक्तियों के लिए श्रीराम कुंज सत्संग धाम की स्थापना की जिसमें जरूरतमंदों को नि:शुल्क भोजन, पानी व चिकित्सा सुविधा मुहिया करवाई जा रही है। उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए अग्रवाल परिवार ने कृष्ण प्रणामी आश्रम के अपना घर में उनकी 9वीं पुण्यतिथि पर यह कार्यक्रम रखा है। इस अवसर पर मुरलीधर शास्त्री, डा. अनिल गौड़, स्वामी मुकंद चरण, कमल गौयल, मुकेश शर्मा, कृष्ण तोला, सत्यभादुर पाण्डेय, पप्पु ठाकुर, अनुप चौहान आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।