पंकज सोनी, भिवानी :

राजकीय उच्च विद्यालय ढाणा नरसान में विद्यालय की मुखिया निर्मला देवी की अगुवाई में वन महोत्सव के अंतर्गत समस्त स्टाफ व विद्यार्थियों द्वारा अनेक प्रकार के 150 पौधे लगाए गए। इस अवसर पर विद्यार्थियों को राजपाल पीटीआई व सतीश कुमार संस्कृत अध्यापक ने सम्बोधित किया और पेड़ों की आवश्यकता व उनके लाभों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। विद्यार्थियों ने पौधों को आपसी सहयोग के द्वारा वितरण व लगाने का कार्य किया। इस अवसर पर विद्यालय के कर्मचारी रामधारी स्वीपर ने बड़, पीपल व नीम की त्रिवेणी लगाएं और इनकी देखभाल की पूरी जिम्मेदारी भी लेने को कहा गया। इस अवसर पर सीमा सिंधू मिडिल हैड, सुमन देवी, सुनीता, कविता, सुमन, राम अवतार, मुकेश, सत्यनारायण उपस्थित थे।