पंकज सोनी, भिवानी :
भाजपा नेता विजेंद्र बडगुजर को अनुसूचित जाति मोर्चा का प्रदेश उपाध्यक्ष एवं करनाल जिला प्रभारी नियुक्त किए जाने पर वीरवार को गांव प्रहलादगढ़ मेंं सर्व समाज के लोगों द्वारा उनका सम्मान समारोह आयोजत किया गया। इस दौरान गांव प्रहलादगढ़ के ग्रामीणों ने विजेंद्र बडगुजर का फूल-मालाओं के साथ पगड़ी पहनाकर एवं शाल ओढ़ाकर सम्मान किया। समारोह की अध्यक्षता पूर्व सरपंच रामकुमार यादव ने की तथा मंच संचालन सूबे सिंह सभ्रवाल ने किया। इस दौरान गांव के सैंकड़ों महिला एवं पुरूष मौजूद रहे। कार्यक्रम में पूर्व सरपंच ओमप्रकाश सभ्रवाल ने कहा कि विजेंद्र बडगुजर को भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा का प्रदेश उपाध्यक्ष एवं करनाल जिला प्रभारी नियुक्त किए जाने पर उन्हे बहुत खुशी है, क्योंकि विजेंद अनुसूचित जाति के लोगों के हितैषी है तथा उन्हे पूरा यकीन है कि विजेंद्र इस पद पर रहते हुए अनुसूचित जाति के लोगों के लिए भलाई का कार्य करेंगे।

पूर्व सरपंच ने कहा कि विजेंद्र की भाजपा में प्रदेश स्तरीय नियुक्ति के बाद अब उन्हे उम्मीद है कि वे गांव प्रहलादगढ़ सहित अन्य गांवों की समस्याओं को भी शीर्ष नेताओं तक पहुंचाकर उनका समाधान करवाएंगे। वही अपने सम्मान समारोह से गद्गद् विजेंद्र बडगुजर ने कहा कि उन्हे बहुत खुशी है कि उनके साथ साथियों का इतना बड़ा काफिला है। उन्होंने कहा कि वे ग्रामीणों की उम्मीदों के अनुरूप गांवों की समस्याओं को शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचाकर उनकी समस्या के समाधान के लिए हर संभव कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि अब उनका एक ही प्रयास रहेगा कि गांव तथा शहर में किसी भी मूलभूत सुविधाओं की कमी न रहे। इस मौके पर उन्होंने उपस्थित सभी लोगों का आभार जताया। विजेंद्र को सम्मानित करने वालों में पूर्व सरपंच रामकुमार यादव, पूर्व सरपंच सूबे सिंह, पूर्व पंच रणधीर यादव, राजेश सभ्रवाल, कृष्ण यादव, राजकुमार फौजी, मनोज यादव, जयभगवान, रामप्यारी, विद्या, शांति देवी, सत्यपाल सभ्रवाल, समाजसेवी सुरेश सैनी, कर्मबीर पटवारी, अजय सभ्रवाल सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।