तीन दिन बाद मैदान में उतरेंगे संदीप व प्रियंका, टोक्यो से 15 सौ किलोमीटर दूर साप्पोरो में पहुंचे

0
401
sandeep and priynaka
sandeep and priynaka
पवन शर्मा
भिवानी। टोक्यो ओलंपिक में बॉक्सिंग , बैडमिंटन व शूटिंग में पदक की उम्मीद टूटने के बाद 5 अगस्त से एथलेटिकस इवेंट में भाग ले रहे खिलाड़ियों से पदकों की उम्मीद कायम है। भारत के सभी एथलीट टोक्यो खेल गांव से 15सौ किलोमीटर दूर साप्पोरो में पहुंच चुके हैं और वहीं पर अपना अभ्यास कर रहे हैं। साप्पोरो से महेंद्रगढ़ के रहने वाले संदीप पुनिया व प्रियंका गोस्वामी ने बताया कि पैदल चाल इवेंट के लिए वे बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उन्हें पूर्ण विश्वास है कि वे देशवासियों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे, इसके लिए उन्होंने लगातार बेंगलुरु में कड़ा अभ्यास किया है। 20 किलोमीटर पैदल चाल इवेंट के लिए उन्होंने अपने सभी प्रतिद्वंद्वियों की वीडियो देखकर तैयारियां की है इसके साथ साथ जापान में लगभग एक सप्ताह पहले पहुंचकर यहां के मौसम में भी अपने आप को डालने में लगे हुए हैं  उन्होंने बताया कि भारतीय खिलाड़ियों ने ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन किया है अभी हॉकी व दूसरे मुकाबलों में पदकों की उम्मीद कायम है। बॉक्सिंग में अमित, पूजा व मेरीकॉम , शूटिंग में मनु भाकर में जिस तरह से प्रदर्शन किया वह लाजवाब था। देशवासियों को सभी खिलाड़ियों पर गर्व  है । मैरी कॉम ने हार के बाद जिस तरह से संयम दिखाया वह एक सच्चे खिलाड़ी की गरिमा को दर्शाता है।
संदीप ने बताया की 5 अगस्त को होने वाले इवेंट में वे देश को पदक दिलाने के लिए जी जान लगा देंगे। प्रियंका गोस्वामी ने कहा कि जिस तरह से पूरे ओलंपिक में महिलाओं ने धूम मचा रखी है उससे उन्हें भी उम्मीद है वह भारत के लिए निश्चित तौर पर पदक जीतेंगी। सभी खिलाड़ियों के लिए भारत की करोड़ों की जनता दुआएं कर रही हैं और दुआएं कभी खाली नहीं जाती। संदीप पुनिया के मीडिया मैनेजर राज नारायण पंघाल ने बताया की साप्पोरो का मौसम उत्तर भारत के मौसम से मिलता जुलता है जिसका लाभ निश्चित तौर पर दोनों खिलाड़ियों को मिलेगा क्योंकि वे यहां से जाने के बाद भी उसी वातावरण में कह रहे हैं। संदीप ने अपना एक 9 सेकंड का वीडियो भी ट्विटर पर साप्पोरो से अपलोड किया है जिसमें वहां का रहन-सहन दिखाया गया है। पंघाल ने बताया की संदीप ने जिस तरह से मेहनत की है इससे सभी लोगों को उम्मीद है कि वह देश की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।