आज समाज डिजिटल, भिवानी :

उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास कार्यों में प्रयोग होने वाली सामग्री के सैंपल नियमानुसार चेक करवाए जाएं। सैंपल एक ही जगह पर न भेजकर अलग-अलग लैब में भेजी जाए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाएगी। उपायुक्त आर्य मंगलवार को स्थानीय लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए सभागार में नगर परिषद व नगर पालिका द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार ने विकास कार्यों में भरपूर ग्रांट दी है। ऐसे में निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि अब कोरोना महामारी का प्रकोप भी नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि  जो कार्य मंजूर किए जा चुके हैं, उनको शीघ्र शुरू किया जाए और जो कार्य चल रहे हैं, उनको शीघ्र पूरा किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि पार्क या अन्य किसी जगह पर रखे जाने वाले मेज-कुर्सी की क्वालिटी सही होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि कोई ठेकेदार सही कार्य नहीं करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। उपायुक्त ने बैठक में मौजूद ठेकेदारों को भी निर्माण कार्य सही ढंग से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि कोई ठेकेदार समय पर काम पूरा नहीं करता है या फिर निर्माण सामग्री सही नहीं लगाता है तो उससे जवात तलब कर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में निर्देश देते हुए उपायुक्त आर्य ने कहा कि बारिश का मौसम शुरू हो गया है, ऐसे में शहर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए। कूड़े का उठान नियमित रूप से हो। उन्होंने कहा कि परिषद अभियंता, नप सचिव, सफाई निरीक्षक और सफाई दरोगा नियमित रूप से सफाई के कार्य का निरीक्षण करें। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त राहुल नरवाल व नगर परिषद व सभी नगर पालिकाओं के सचिव व ठेकेदार मौजूद रहे।