भिवानी : रोटरी क्लब ने बच्चों को स्टेशनरी वितरित की

0
384
Rotary Club
Rotary Club
पंकज सोनी, भिवानी :
सोमवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हालुवास में रोटरी क्लब भिवानी द्वारा स्टेशनरी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन एमके नारंग की स्मृति में उनके सुपुत्रों विकास नारंग एवं समीर नारंग द्वारा किया गया। कार्यक्रम में रोटरी क्लब के प्रेजिडेंट डा. डीपी कौशिक  एवं सदस्य अनिल कीर्ति विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। प्रारंभ में डा. मुरलीधर शास्त्री द्वारा आए हुए अतिथिगण का स्वागत किया गया। डा. डीपी कौशिक ने डा. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला वहीं डा. मनोज शर्मा ने एमके नारंग के बारे में किए गए सामाजिक कार्य पर विस्तार से प्रकाश डाला।  विद्यालय प्राचार्या सरोज बाला ने बताया कि पुत्रों के कारण ही पिता स्वर्ग का अधिकारी होता है और एमके  नारंग के पुत्र व पौत्र उनकी याद में समाज कल्याण के कार्य भी लगातार कर रहे हैं। जिसके लिए प्राचार्य ने उनका दिल से आभार व्यक्त किया।  इसके अलावा कार्यक्रम के अंत में रोटरी क्लब के प्रेसिडेंट डाक्टर डीपी कौशिक एवं अन्य सदस्यों द्वारा विद्यालय परिसर में त्रिवेणी लगाकर वातावरण को स्वच्छ रखने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता प्रवेश गौतम, महेंद्र पंवार, राजकुमार शर्मा, मंजू शास्त्री, सुनीता, शारदा स्नेहलता एबीआरसी, शिवानी शर्मा, शुनैना शर्मा व समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।