भिवानी : सेवानिवृत उपमंडल अधिकारी संजीव भाटिया का किया अभिनंदन

0
553
Retired Sub-Divisional Officer Sanjeev Bhatia
Retired Sub-Divisional Officer Sanjeev Bhatia

पंकज सोनी, भिवानी :
स्थानीय जिला परिषद भवन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह के दौरान पंचायती राज विभाग से सेवानिवृत उपमंडल अधिकारी संजीव भाटिया का फूलमालाओं के साथ नागरिक अभिनंदन किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए जिला परिषद के उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी आशिष मान ने कहा कि संजीव भाटिया ने पूरी ईमानदारी व निष्ठा से कार्यकरते हुए विभाग में एक नई पहचान बनाई। उन्होंने उपमण्डल अधिकारी के पद पर रहते हुए लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया। इनके सेवानिवृत होने से पूरे विभाग में उनकी कार्यशैली के कारण हमेश याद किया जाएगा। प्रधान ईश्वर शर्मा ने कहा कि संजीव भाटिया को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने पंचायती राजविभाग में 39 वर्ष तक अपनी सेवाएं दी हैं अब वे सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग लेते हुए समाज की सेवा करेंगे। उन्होंने कहा कि संजीव भाटिया एक सामाजिक व धार्मिक प्रवृति के इंसान हैं। उनमें समाज सेवा के गुण कुटकुट कर भरे हुए हैं। पंचायती राज विभाग से सेवानिवृत उपमंडल अधिकारी संजीव भाटिया ने कहा कि सेवानिवृति पर उन्हें जो मान-सम्मान दिया है उसे वे हमेशा याद रखेंगे तथा अब वे समाज सेवा के कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग लेंगे तथा समाज में फैली कुरूतियों के प्रति लोगों को जागरूक भी करेंगे। सम्मान समारोह में उपमण्डल अधिकारी प्रवीन बजाज, कश्मीरी लाल बांगा, हनुमान प्रसाद, लेखा अधिकारी नंदकिशोर, सेक्सन आफिसर शिवकुमार, एएसडीई राजेश शर्मा, बहादुर सिंह, कनिष्ठ अभियंता कृष्ण शर्मा, मोहनलाल, प्रवीन तिहाल, रविन्द्र  शर्मा, प्रदीप यादव, संतरा देवी अधिक्षक, अशोक कुमार, सोहनलाल, लिपिक नीलम, ठेकेदार ओमप्रकाश, शर्मा, सतेन्द्र जांगड़ा, धर्मबीर तिवाला, जितेन्द्र हालुवास, धर्मबीर गिल, मयंक, अलिशेर, श्यामलाल आदि उपस्थित रहे।