पकंज सोनी, भिवानी :
भिवानी में छोटी सरकार से हुई मारपीट के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी व न्याय की मांग को लेकर मंगलवार को नगर परिषद वाईस चेयरमैन की अगुवाई में पार्षदों सहित विभिन्न सामाजिकि संगठनों प्रतिनिधि सडक़ों पर उतरे तथा शहर में प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारी पार्षदों ने नारेबाजी करते हुए पुलिस प्रशासन से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। पार्षदों सहित सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि आज शहर की कानून व्यवस्था की खुल्लेआम खिल्ली उड़ाई जा रही है। कुछ लोग शहर की छोटी सरकार के प्रतिनिधि से मारपीट कर खुले आम घूम रहे है, यह बेहद शर्मनांक बात है।
ये संगठन रहे मौजूद
श्री दक्ष प्रजापति महासभा हरियाणा, भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन, ऑल इंडिया कुम्हार प्रजापति पॉलीटिकल फेडरेशन, यादव सभा, जांगिड़ सभा, स्वर्णकार सभा, दलित न्याय मंच, सेन समाज जनकल्याण संगठन, सैनी सभा, जोगी समाज, सर्व समाज हरियाणा, पांचाल समाज, पंजाबी कल्याण मंच, ब्राह्मण महासभा व अग्रवाल कल्याण मंच, सब्जी मंडी एसोसिएशन, नगर व्यापार मंडल, ईंट भ_ा एसोसिएशन आदि के अलावा शहर के अन्य संगठन भी प्रदर्शन में शामिल हुए।
क्या था मामला
करीबन एक पखवाड़े पूर्व रात के समय भिवानी नगर परिषद के चैयरमेन रणसिंह यादव, वाईस चेयरमैन मामनचंद, पार्षद नरेंद्र सर्राफ व एक अन्य के साथ मारपीट हुई थी। जिस मारपीट में चेयरमैन रणसिंह यादव बुरी तरह से घायल हो गए थे, जिनका गुरूग्राम अस्पताल में ईलाज चल रहा है, वही चेयरमैन सहित अन्य का भी भिवानी अस्पताल में ईलाज चल रहा था। लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जिसके विरोध में मंगलवार को वाईस चेयरमैन मामनचंद की अगुवाई में पार्षद सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि सडक़ों पर उतरे तथा उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग उठाई।
क्या कहते है नप वाईस चेयरमैन
इस बारे में नप वाईस चेयरमैन मामनचंद ने कहा कि कानून व्यवस्था का बिल्कुल ही दिवाला पिट चुका है। शहर की छोटी सरकार के प्रतिनिधि से फर्जी बिल पास करवाने के नाम पर बुरी तरह से मारपीट की जाती है, लेकिन अभी तक पुलिस प्रशासन द्वारा आरोपियों की गिरफ्तार नहीं की गई है, जोकि बड़ी ही शर्म की बात हैं। उन्होंने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर उन्होंने शहर में प्रदर्शन किया है।
प्रदर्शन में ये रहे मौजूद
प्रदर्शन में बिल्लू बादशाह, विजय तंवर, नरेंद्र तंवर, अशोक कामरा, अशोक जोगी, मदन यादव, राजकुमार, मुकेश रहेजा, हर्षदीप, संदीप भारद्वाज, दलबीर छोटू, पवन सैनी, कर्मबीर यादव, कमल यादव, विजय पंचगांवा, बलवान सिंह, प्रवीण चावला, ललित सैनी, मांगेराम झाडूवाला, आकाश मस्ता, अशोक यादव पूर्व पार्षद, संदीप मुन्ना, भानुप्रकाश शर्मा, सुनील सीआर, राजबीर गुलिया, धर्मबीर ठेकेदार, रामशरण, सतपाल ठेकेदार, जग्गू सैनी, जगदीश यादव, अनुप यादव, अरूण गौड, जयभगवान यादव, लीलाराम, ललित यादव, नरेंद्र यादव, गुलशन प्रधान, सुभाष पंजाबी, टोनी राजपूत, मनोज यादव जिला पार्षद, राजू सैनी, गोपाल महाराज, नरेंद्र सांगवान, धर्मा, राजकुमार सैनी, संजय सोनी, बलजीत, सुरेश सैनी, रणवीर भाटी, डॉ प्रदीप भाटी, रमेश टाक, तेजपाल ठेकेदार, सहित अनेक लोग मौजूद रहे।