भिवानी: रविंद्र धारीवाल ने 67वीं बार किया रक्तदान

0
484
Ravindra Dhariwal
Ravindra Dhariwal

पंकज सोनी, भिवानी:
भिवानी के गांव मिताथल निवासी दिल्ली पुलिस के जवान व रविंद्र धारीवाल ने आज 67वीं बार रक्तदान कर पुण्य कमाया। रविन्द्र धारीवाल ने लुधियाना से आए एक मरीज विनोद को डब्लूबीसी डोनेट किया। इस बारे में भिवानी के रक्तवीर मनीष वर्मा ने बताया की इस नेक कार्य के लिए बढ़-चढ़ कर भाग ले। एक स्वस्थ आदमी का इंसानी धर्म है कि वह किसी मरीज की जान बचने के लिए हमेशा तैयार रहे। उन्होंने बताया कि रक्तदान करके किसी की जिंदगी बच जाए, इससे बड़ा पुण्य कोई दूसरा हो ही नहीं सकता।
इसीलिए रक्तदान को जीवनदान भी कहा गया है। यें सभी अपनी टीम के साथ भिवानी में रक्तदान की मुहिम चला रहे हैं। युवाओं को स्वैच्छा से रक्त देने के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने बताया की भिवानी के रक्तदाता अन्य जिलों व प्रदेशो में रक्तदान करते रहते है। इस अवसर पर रक्तवीर राजेश डुडेजा ने रक्तदाता रविंद्र धारीवाल का आभार व्यक्त किया।