पंकज सोनी, भिवानी :
नगर की प्रमुख शिक्षण संस्था पब्लिक स्कूल बाल भवन का सीबीएससी द्वारा घोषित 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम उल्लेखनीय रहा है। स्कूल के कुल 15 विद्यार्थियों ने मैरिट हासिल वहीं 25 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उतीर्ण हुए हैं। स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। स्कूल के अध्यक्ष एवं उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने उत्कृष्ट परिणाम के लिए विद्यार्थियों, अभिभावकों व स्टाफ को बधाई दी है। स्कूल प्राचार्या मंजुषा ने बताया कि कामर्स संकाय में हर्ष ने 91. 2 प्रतिशत, गर्वित सिंगला ने 87 प्रतिशत अंक हासिल किये। मेडिकल संकाय में काजल चोपड़ा ने 89 प्रतिशत जबकि विशाखा ने भी 89 प्रतिशत व रेणू ने 85 प्रतिशत अंक हासिल किए। नान मैडिकल संकाय में काजल सैनी ने 83 प्रतिशत अंक हासिल किए। आर्टस में सत्येंद्र ने 88.4 प्रतिशत जबकि पायल ने 86.2 प्रतिशत अंक हासिल किए। स्कूल के प्रशासक एवं नगराधीश हरबीर सिंह, सलाहकार कैप्टन विनय वर्मा, उप-प्राचार्य सागरिका मल्होत्रा ने उल्लेखनीय परिणाम के लिए विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी।