पंकज सोनी, भिवानी :
हरियाणा में हर सरकारी नौकरियों के पेपर लीक होना सरकार की नाकामी व परीक्षार्थियों की परेशानी का सबब बनती जा रही है। जिसके चलते छात्र भी अब विरोध में उतर आए है तथा विभिन्न जगह रोष-प्रदर्शन करते सरकार की नाकामी को दशार्ने में लगे है। यह बात स्थानीय लघु सचिवालय के समक्ष 421 दिनों से धरने पर बैठे बर्खास्त पीटीआई के धरने को संबोधित करते हुए छात्र नेताओं ने कही। वीरवार को छात्र नेता बर्खास्त पीटीआई के धरने को समर्थन देने पहुंचे थे। इस दौरान धरने का संचालन शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के कोषाध्यक्ष अनिल तंवर ने किया। धरने को संबोधित करते हुए छात्र नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है। जिसकी नाकामी बार-बार परीक्षाओं को रद्द करना दशार्ता है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार केवल लोगों को बेरोजगार बनाना चाहती है। बार-बार छात्रों को परीक्षा रद्द करवाकर उन्हे रोजगार नहीं देना चाहती तथा जो लोग पहले से रोजगार कर रहे है, उन्हे नौकरी से हटाकर बेरोजगार बना रही है। उन्होंने कहा कि ऐसा ही हाल प्रदेश में बर्खास्त पीटीआई के साथ किया है। छात्र नेताओं ने कहा कि आज तक पीटीआई के पेपर में हुए घोटाले की जांच नहीं हो पाई है। पीटीआई की परीक्षा में घोटाले के आरोपी आज तक जेल में है तथा उस परीक्षा में पास होने वाले पीटीआई को भी नौकरी से हटा दिया गया। ऐसा ही परीक्षार्थियों के साथ किया जा रहा है। परीक्षार्थी बार-बार नौकरी के फॉर्म भरते है, जिसके बाद बार-बार परीक्षा को कैंसिल कर दिया जाता है, जिससे छात्रों को आर्थिक नुक्सान भी उठाना पड़ता है। उन्होंने प्रदेश सरकार मांग करते हुए कहा कि भर्ती के बार-बार कैंसिल होने पर रोक लगाई जाए तथा बर्खास्त पीटीआई को जल्द से जल्द बहाल करें, नहीं तो छात्र संगठन भी उनके साथ मिलकर प्रदेश भर में आंदोलन छेड़ेंगे। वीरवार को क्रमिक अनशन पर दिलबाग जांगड़ा, राजपाल यादव, उदयभान लोहिया, मुकेश कुमार रहे। इस अवसर पर एडवोकेट संजय अग्रवाल, राज्य संयोजक राजेश ढ़ांडा, राज्य वरिष्ठ उपप्रधान विरेंद्र घणघस, महासचिव विनोद पिंकू, अजमेर सिंह प्रवक्ता, जरनैल सिंह पीटीआई, मा. हरीश गोच्छी, छात्र नेता देवेंद्र, अभिमन्यु, नवीन, भारत, हेमंत, उपेंद्र, बंटी, आकाश, प्रवीण, विनोद सांगा, मदनलाल सरोहा, बलजीत तालु, सुनील जांगड़ा, सतीश यादव, राजपाल यादव, बिजेंद्र सिंह, राजेश कितलाना, मनोज वैद सहित अनेक पीटीआई मौजूद रहे।