भिवानी : प्रेमनगर स्टेडियम लाखों रुपए की ग्रांट के बाद भी खस्ता हाल

0
569
Bhiwani Premnagar stadium
Bhiwani Premnagar stadium

पंकज सोनी, भिवानी :
गांव प्रेमनगर के खेल स्टेडियम के लिए हरियाणा सरकार ने लाखों रुपए की ग्रांट जारी की। पिछले 5 सालों से इस ग्रांट का काम अधूरा पड़ा है जो कुछ पूरा किया गया था पहली ही बारिश में इस काम की भी पोल खुल गई। स्टेडियम का ट्रैक जो अभी बनकर तैयार ही हुआ था कि पूरा ट्रैक जगह-जगह से टूट गया। पानी के बहाव में सारी मिट्टी बह गई। ट्रैक के अंदर व बाहर स्टेडियम की जगह पानी का तालाब बन गया। स्टेडियम की पूरी चार दिवारी जर्जर हो चूकी है जो कभी-भी गिर सकती है। ग्रामीणों ने बताया कि 5 साल पहले जो काम शुरू हुआ था उसे पूरा नहीं किया गया नही कोई गेट लगाया
गया है जिसके कारण सैकड़ों पौधे जिनको अभी-अभी युवा टीम ने लगाया था। एक तरफ तो पानी में डूब गये क्योंकि स्टेडिम मं पानी निकासी का कोई प्रबंधन नहीं है तथा दूसरी दिवार जगह-जगह से टूटी होने के कारण व गेट नहीं होने के कारण पशु पौधों को नुकशान पहुंचा रहे हैं। यूवा खेल क्लब के प्रधान राजेश, मनोज, साहिल, राहुल, अज्जू, विपिन, अंकित, नवीन, राहूल, दीपक, सुमित, नवीन, सचिन, मिन्नी, नितिश आदि खिलाडिय़ों ने कहा कि जल भराव व टूटी हुई ट्रैक को शीघ्र से शीघ्र ठीक करवाया जाए, स्टेडियम के गेट का निर्माण करवाया जाए जिससे की वे अच्छी तरह से खेल का अभ्यास कर सकें और पौधों को अवारा पशुओं से बचाया जा सके।