भिवानी : प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजित

0
334
honored and welcomed with garlands
honored and welcomed with garlands

आज समाज डिजिटल, भिवानी :

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तिगड़ाना में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की पूर्ण जानकारी देते हुए प्रवक्ता डा. सीमा परमार एवं बिन्दु दहिया ने संयुक्त रूप से बताया कि छात्रा कुमारी तमन्ना ने 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करके पूरे गांव में प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्रा तमन्ना ने अंग्रेजी, हिन्दी, इतिहास, राजनीति शास्त्र, शारीरिक शिक्षा विषयों के साथ उत्कृष्टता हासिल की और विद्यालय में रिकार्ड स्थापित किया। छात्र दीपक व छात्रा प्रियंका ने 472 अंक ग्रहण कर संयुक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं छात्रा रीना ने 471 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया। सम्मान समारोह के दौरान प्रथम, द्वितीय, तृतीय व श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी दीप्सा, भावना, वर्षा, मनीषा आदि को भी सम्मानित किया गया तथा फूलमालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों के परिजन, समस्त स्टाफ सदस्य, एसएमसी सदस्य व ग्रामीण उपस्थित रहे। प्राचार्य डा. अनिल गौड़ ने सभी का आभार जताते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम को सफल बनाने में सीमा सरदाना, अनिल हलवासिया, सुशीला, सुमन हुड्डा, दीपकलां, राजबाला, सरीता, सत्या, संतोष, मेघा, रेणु मुदगिल, सतीश, कृष्णा, अजय, माया, सुनील, दीपक ने अपना विशेष योगदान दिया। पं. रामबिलास समेत सभी एसएमसी सदस्यों ने भाग लिया।