पकंज सोनी, भिवानी:
मिनी क्यूबा के नाम से मशहूर भिवानी के खिलाडियों ने राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक पहचान बनाने में कामयाब हुए है। खासकर यहां की महिला खिलाडिय़ों ने चूल्हे-चौके की दौड़ से बाहर निकलर खेलों में अपना नाम चमकाते हुए यह दिखा दिया है कि आज बेटियां किसी भी मायनों में बेटों से कम नहीं है। इसी कड़ी में बाबा भैरूनाम स्पोर्ट्स क्लब चौ. खेमचंद स्टेडियम बुसान की खिलाड़ी पूजा शर्मा ने हैपटथलान प्रतियोगिता में 4840 नंबर बनाकर तथा 100 मीटर हर्डल रेस में 14.70 सैकिंड का समय लेकर दो स्पर्ण पदक हासिल किए हैं। बता दे कि फरीदाबाद में 27 से 30 अगस्त तक खेलों हरियाणा एथलेटिक्स का आयोजन करवाया गया। इस दौरान प्रतियोगिता में बाबा भैरूनाम स्पोर्ट्स क्लब चौ. खेमचंद स्टेडियम बुसान की खिलाड़ी पूजा शर्मा ने दो स्वर्ण पदक हासिल किए हैं।
पूजा की जीत पर गांव ही नहीं अपितु जिला भर में खुशी का माहौल है। इस मौके पर पूर्व जिला खेल अधिकारी जयसिंह कालीरमन व पूजा के प्रशिक्षक ने बताया कि पूजा ने 17 व 18 जुलाई को करनाल में आयोजित फेडरेशन कप एथलेटिक्स में भी दो स्वर्ण पदक व एक कांस्यक पदक जीता था तथा कई बार राष्ट्रीय जूनियर लेवल पर भी पदक जीत चुकी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि पूजा भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं में भी पदक देश को दिलाने में कामयाब होगी। उन्होंने बताया कि पूजा गांव हंसावास कलां की निवासी है, जिनकी जीत पर गांव में ग्रामीणों एवं अन्य खेलप्रेमियों ने पूजा को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। पूजा की जीत पर एशियन मैडलिस्ट खेल विभाग के उपनिदेशक मोनू घणघस ने भी उन्हे बधाई दी। इस मौके पर मा. करतार सिंह, प्रिंसिपल रजनी राघव, डीएसओ परसराम, हॉकी कोच विरेंद्र, चेतनप्रकाश, कृष्णलाल सहित अनेक खेल प्रेमियों ने पूजा को बधाई दी।