भिवानी : पेड़-पौधे लगाने से बचेगा पर्यावरण : रणबीर सिंह

0
428
11,000 saplings distributed under the chairmanship of Chairman Narendra Singh
11,000 saplings distributed under the chairmanship of Chairman Narendra Singh

आज समाज डिजिटल, भिवानी :

प्रकृति को बचाने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने की आवश्यकता है। जितने अधिक पेड़ पौधे होंगे उतना ही पृथ्वी का संतुलन बना रहेगा। आज जिस तरह से ग्लोबलाइजेशन के कारण पर्यावरण में लगातार बदलाव आ रहा है वह  चिंता का विषय है। यह बात बिजली वितरण निगम भिवानी व दादरी के एसई रणबीर सिंह ने केडन इन्वेस्टमेंट द्वारा मानकावास में आयोजित वन महोत्सव के दौरान कहीं। सोमवार को आयोजित पेड़ लगाओ कार्यक्रम में कंपनी के चेयरमैन नरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में 11हजार पौधे वितरित किए गए। कार्यक्रम के मुख्यातिथि रणवीर सिंह ने कहा की सभी संगठनों को केडन इन्वेस्टमेंट और नरेंद्र सिंह से प्रेरणा लेकर पौधारोपण अभियान चलाना चाहिए। केवल पेड़ लगाने से कुछ नहीं होता बल्कि उनका लालन पालन करने से ही अभियान पूरा होता है।

अगर धरती हरी भरी होगी तो वातावरण शुद्ध होगा अधिक अक्सीजन मिलेगी और बीमारियां भी कम होंगी। करोना महामारी के दौरान जिस तरह से आक्सीजन की मारामारी हुई उससे यह साफ पता चलता है कि धरती से पेड़ पौधे गायब हो रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नरेंद्र सिंह ने कहा कि उनका लक्ष्य प्रतिवर्ष 40हजार पौधे लगाने का रहता है इसके लिए वे निरंतर प्रयास करते हैं कि जो भी पेड़ पौधे लगाए जाएं उनका ठीक ढंग से पालन पोषण हो ताकि इस अभियान का सार्थक परिणाम निकल सके। इस अवसर पर सतनारायण शर्मा, कुलवंत सिंह,  दिलबाग सिंह, भाग सिंह नंबरदार, विनोद सरपंच,  मनोज सरपंच,  बन्नी सरपंच व  क्रेशर एसोसिएशन के प्रधान  हवा सिंह मौजूद रहे।