पंकज सोनी,  भिवानी :
रविवार को हनी टेस्ट माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में रोटरी क्लब द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वन महोत्सव के उत्सव कार्यक्रम में प्रेसिडेंट डा डी पी कौशिक ने पूरी टीम के साथ पौधारोपण का शुभारंभ किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब की सचिव डा. हिमांशु अंचल खजांची सूरज प्रकाश इत्यादि ने फलदार और छायादार अनेक पौधे रोपित किए। इस अवसर पर रोटरी क्लब के प्रधान डा. डीपी कौशिक और सेक्रेटरी डा. हिमांशु बंसल ने बताया कि उनकी संस्था के द्वारा 3 चरणों में वन महोत्सव के मनाया जाएगा जिसके तहत पौधों को लगाया ही नहीं जाएगा बल्कि उन्हें जिंदा भी रखा जाएगा। वहीं उन्होंने बताया कि आज के पौधारोपण कार्यक्रम में विद्यालय के ग्राउंड में करीब 200 पौधे लगाए गए। इस अवसर पर डा. डीपी कौशिक ने कहा कि वह वायदा करते हैं कि उनके द्वारा लगाए गए पौधों को हंड्रेड परसेंट जीवित रखा जाएगा।