भिवानी : पं. सीता राम शास्त्री गर्ल्ज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चलाया पौधा रोपण अभियान

0
299
Students and staff members planted saplings
Students and staff members planted saplings

पंकज सोनी, भिवानी :

पं. सीता राम शास्त्री गर्ल्ज सीनियर सेकेंडरी स्कूल परिसर में कक्षा नौवीं से 12वीं छात्राओं व स्टाफ सदस्यों ने प्राचार्या के मार्ग दर्शन में पौधा रोपण किया व जल शक्ति व जल संरक्षण विषय पर पोस्टर मेंकिग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें छात्राओं ने अपने पोस्टर के माध्यम से संदेश दिया कि जल के बिना जीवन संभव नहीं है। विद्यालय प्राचार्या डा. कांता गौड़ ने बताया कि पेड़-पौधे व जल की सुरक्षा व संरक्षण हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू है। जिसकी सुरक्षा हमें हमेशा करनी है तथा वातावरण को शुद्ध रखना है। इस अवसर पर कविता शर्मा, गीता गौड़, सुदेश, मोनिका, ज्योति शर्मा, रेशमा, पुनिता, हेमलता आदि स्टाफ सदस्य मौजूद थे।