पंकज सोनी, भिवानी :
हरियाणा राज्य सहकारी विकास प्रसंघ पंचकुला द्वारा स्थानीय राजकीय प्राथमिक पाठशाला लोहड़ व दी चांग ठोला सुजा सिंह पैक्स में पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यअतिथि हरकोफैड पंचकुला की डायरेक्टर केला देवी, एआरसीएस सुनीता ढाका व सहायक सहकारी शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र सिंह ने ओषधिय पौधे रोपित करके किया। पौधारोपण कार्यक्रम में एडवोकेट अवतार सांगवान, आजाद सिंह तालु, हरकेश कुमार गुप्ता, पैक्स प्रबंधक प्रताप सिंह, सचिव दीपक कुमार व अन्य सदस्यों ने अपना विशेष योगदान दिया। शिक्षा अनुदेशक हरकेश कुमार गुप्ता ने मुख्यअतिथि व अन्य सदस्यों का आभार जताया।