भिवानी : पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ कार्यक्रम आयोजित

0
664
Smt. Utmibai Arya Girls Senior Secondary School
Smt. Utmibai Arya Girls Senior Secondary School
पंकज सोनी, भिवानी :
श्रीमती उत्तमीबाई आर्य कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ कार्यक्रम के तहत विद्यालय की छात्राओं ने पुराना बस स्टैंड के पीछे स्थित पार्क में पौधारोपण किया। कुछ छात्राओं को घर अथवा आसपास के क्षेत्र में लगाने के लिए वितरित किए गए। प्राचार्या स्मिता भटनागर ने छात्राओं को कहा कि पेड़ हमारी जीवन रेखा होते हैं। ये वातावरण को स्वच्छ रखते हैं हमें छाया व फल देते हैं तथा वायु शुद्ध करते हैं। अत: पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाने चाहिए। कार्यक्रम के अंत में छात्राओं को उनके द्वारा लगाये गए पौधों की देखभाल करने की शपथ दिलवाई गई। इस अवसर पर मुनेश, बिमला, हेमा, कृष्णा यादव, हीना व अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।