भिवानी : पौधे लगाओ हरियाली लाओ मुहिम को बढ़ाया आगे

0
391
Planting of saplings by staff and children in school
Planting of saplings by staff and children in school

पंकज सोनी, भिवानी :

कोरोना काल ने हर व्यक्ति को आक्सीन की कमी का अहसास अच्छी प्रकार से करवा दिया है। अगर अब भी समय रहते नहीं संभले तो हालात कोरोना की दूसरी लहर से भी ज्यादा खतरनाक हो सकते हैं। ऑक्सीजन फ्री में लेने तथा बिगड़े हुए पर्यावरण के संतुलन को ठीक करने के  करने के लिए हर व्यक्ति को पौधा रोपण अवश्य करना होगा। यह बात पौधे लगाओ हरियाली बचाओ अभियान चलाकर जिले के गांव पालुवास के दुर्गा देवी पब्लिक स्कूल प्रांगण में पौधा रोपण करते हुए मुख्याध्यापक महेंद्र सिंह, हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ के जिला अध्यक्ष सतीश तंवर ने कही। विद्यालय में स्टाफ व बच्चों द्वारा पौधे रोपित किए गए। जिला अध्यक्ष सतीश तंवर व मुख्याध्यापक महेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि हमें हरियाली को बचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने होंगे। बारिश के मौसम में ही पौधे अपनी जड़ों को अच्छी प्रकार से पकड़ते हैं। इसके बाद  बवानीखेड़ा स्थित बीपीआर स्कूल में भी पौधारोपण किया गया। इस दौरान स्कूल के डायरेक्टर उमेश भारद्वाज ने बताया कि  स्कूल स्टाफ  सदस्यों व बच्चों ने भी अपने हाथों से पौधे रोपित कर उनकी देखभाल का जिम्मा लिया है। उन्होंने कहा कि पौधों में उचित मात्रा में खाद, पानी देने से ही वृद्धि होती है। वहां उपस्थित स्टाफ  सदस्यों ने पौधा रोपण करने व उनकी देखभाल करने की शपथ ली। इस अवसर पर मीनाक्षी, गायत्री, धीरज, मीरा, महेंंद्र सोनी, संघ के पदाधिकारी घनश्याम शर्मा, दयानंद बादल सहित अन्य उपस्थित थे।