पवन शर्मा, भिवानी :
बिजली की समस्या से परेशान गांव बामला में बुधवार को लोगों ने नेशनल हाईवे जाम कर दिया। लोगों का कहना था कि गांव में 3 से 4 घंटे तक के लगातार कट लगते हैं जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। फाल्ट होने के बाद भी बिजली कर्मचारी न तो शिकायत सुनते हैं और न ही समाधान करते हैं। ग्रामीणों का आरोप था कि अधिकारियों से बार-बार गुहार लगाने के बावजूद भी समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा है। रात को भी लंबे-लंबे कट लगने से लोगों को समस्या हो रही है। बिजली नहीं आने से समय पर गांव में पेयजल आपूर्ति भी नहीं हो पाती। ग्रामीण राजकुमार, प्रवेश, बलबीर, बीलू, मुकेश, अरविंद जयवीर ने बताया की जब तक अधिकारी समस्या के समाधान का आश्वासन नहीं देंगे और समाधान नहीं किया जाएगा तब तक रास्ता नहीं खोला जाएगा।