पंकज सोनी, भिवानी :
इनसो लोहारू हल्का प्रधान व समाजसेवी दिनेश सुरपुरा ने मंगलवार को भिवानी आरटीओ को ज्ञापन सौंपकर बहल से वाया सुरपुरा खुर्द, सुरपुरा कलां, मंडोली खुर्द, सिवाच, बिधवान, घंघाला व बुद्धशैली होते हुए हिसार के लिए बसें चलाने की मांग की। इस मौके पर दिनेश सुरपुरा ने बताया कि स्टेट कैरीज स्कीम-2016 में व सभी बस रूटों संशोधन होना है और बहल से वाया झुंपा होते हुए जो हिसार का रूट है, उस रूट के ऊपर 15 प्राइवेट बसें चलती हैं, जिनके दो-दो चक्कर हैं लेकिन बहल से वाया सुरपुरा होते हुए हिसार के लिए एक भी बस नहीं है। इन 7 गांवों के लोगों व छात्र छात्राओं को हिसार जाने के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि बहल ब्लॉक में जाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। छात्र नेता दिनेश सुरपुरा ने मांग की है बहल से वाया झूम्पा हिसार जाने वाली 15 बसों में से 5-6 बसें बहल से सुरपुरा होते हुए हिसार के लिए शुरू की जाए या नया रूट जारी किया जाए, जिससे छात्र-छात्राओं को परेशानियो का सामना ना करना पड़ें। इस मौके पर अजय, दिनेश, राकेश , सुनील , सोमवीर आदि मौजूद रहे।