भिवानी : पहल फाऊंडेशन ने महिला कार्यकत्तार्ओं को किया सम्मानित

0
387

पंकज सोनी, भिवानी :

जनहित व सामाजिक सेवा के उद्देश्यों को समर्पित पहल फाऊंडेशन ने सामाजिक सेवा के क्षेत्र में सक्रिय भागीदारी निभाने वाली 11 महिला कार्यकतार्ओं को सम्मानित किया हैं। पहल फाऊंडेशन की अध्यक्षा किरण शर्मा ने बताया कि उनकी संस्था पिछले 13 वर्षो से लगातार पौधारोपण, करवाचौथ पर्व के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व अन्य सामाजिक सेवा के कार्यक्रमों के भाग लेती आ रही हैं। पिछले दो वर्षो से कोरोना काल में उनकी संस्था द्वारा जनता के बीच जाकर जागरूकता कार्यक्रम चलाए गए। किरण शर्मा ने बताया कि वे अपनी संस्था के लिए किसी भी तरह की आर्थिक सहायता एकत्रित नहीं करती है तथा अपने पारिवारिक सदस्यों के सहयोग से हमेशा जितना संभव हो सकता है, जनसेवा में लगाती हैं।

पहल फाऊंडेशन के संयोजक अनिल कीर्ति ने बताया कि इस वर्ष कोरोना काल में सक्रिय भागीदारी निभाने वाली 11 महिला कार्यकतार्ओं को फाऊंडेशन ने चयनित किया और आज स्वयं जाकर उन्हे सम्मान पत्र व स्मृति चिह्न प्रदान किए। उन्होंने बताया कि उन्होंने देखा कि कोरोना काल में जब लोग घरों में अपने आप को बचाने में लगाए हुए थे तो अटल किसान-मजदूर कैंटीन में कार्यरत्त 10 महिलाओं का समूह मजदूर, किसान व जरूरतमंद लोगों को सस्ता व पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाने के लिए दूर-दराज के गांवों से आकर अपनी ड्यूटी के साथ-साथ सेवा कर रही थी। कैंटीन में कार्यरत्त प्रभारी बिमला, कुक संजू, गीता, संतोष, गीता तिगड़ाना, मार्या, पिंकी, सरला, प्रेम, कुसुम के साथ-साथ बीपीएम अधिकारी सुचेता को भी पहल फाऊंडेशन ने सम्मानित किया। बीपीएम अधिकारी सुचेता ने कहा कि उनका व विभाग का प्रमुख उद्देश्य लोगों को सस्ता व पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाना है, जिसके लिए वे हमेशा प्रयास करते रहेंगे। इस अवसर पर प्रणव शर्मा, नैनी व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।