पंकज सोनी, भिवानी :
भारतीय मजदूर संघ जिला भिवानी की बैठक का आयोजन संघ के कार्यालय में जिला अध्यक्ष प्रदीप की अध्यक्षता में किया गया तथा बैठक का संचालन संगठन मंत्री मदनलाल कौशिक ने किया गया। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री एवं महान स्वंतत्रता सेनानी बी.डी. गुप्ता की पुण्यतिथि पर तथा जाटु लोहारी बस हादसे में मारे गए लोगों के लिए दो मिन्ट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। बैठक में जो निर्णय लिए गए उसकी जानकारी देते हुए प्रैस सचिव पवन कौशिक ने बताया कि भारतीय मजदूर संघ जिला भिवानी कम्प्यूटर प्रोफेशनल संघ पर उपायुक्त द्वारा 4 सितंबर 2021 को होने वाले टैस्ट का पूर्ण रूप से विरोध करता है। इस बारे में उपायुक्त को एक पत्र भी सौंपा जाएगा तथा वातार्लाप के लिए समय मांगा जाएगा।

उन्होंने बताया कि पिछले 7-8 माह से हरियाणा सरकार द्वारा जारी पत्र वेतनवृद्धि बारे जो अभी तक उपायुक्त भिवानी ने लागू नहीं किया जोकि अन्य सभी जिलों में लागू हो चुका है उसके बारे में भी भारतीय मजदूर संघ इसका विरोध करेगा तथा बैठक के दौरान उपायुक्त से विचार विमर्श भी करेगा तथा मांग की जाएगी की बढ़ा हुआ वेतनमान अन्य जिलों की भांति भिवानी में भी शीघ्र से शीघ्र लागू किया जाए। उन्होंने बताया कि 5 सितंबर को 2021 को तोशाम आउट सोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का उपमण्डल स्तर पर चुनाव करवाया जाएगा। बैठक में मुख्य सलाहकार पदम सिंह तंवर, कोषाध्यक्ष सुभाष गोयल, नरेन्द्र वशिष्ठ, जिला मंत्री संदीप बागनवाला, पवन बागनवाला, अनिल शर्मा, अनिल, जिला कार्यकारी अध्यक्ष सुशील बिश्रोई, उपाध्यक्ष ज्योति, सतबीर आदि उपस्थित रहे।