पंकज सोनी, भिवानी:
स्थानीय रोहतक गेट स्थित भारतीय मजदूर संघ कार्यालय केशव भवन बजरंग बली कालोनी में संघ की जिला ईकाई की कार्यकारिणी के गठन के लिए बैठक का आयोजन संघ के पूर्व राज्य उपाध्यक्ष मदनलाल कौशिक व पदम सिंह तंवर की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में जिला कार्यकारिणी के चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा की तथा अखिल भारतीय कार्यकारी सदस्य व प्रदेश लिगल सैल भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष एवं चुनाव अधिकारी जयप्रकाश कौशिक की अध्यक्षता में चुनाव संपन्न करवाया गया। चुनाव में भारतीय मजदूर संघ की उपाध्यक्ष जयवंती विशेष रूप से उपस्थित रही। कार्यकारिणी के चुनाव में प्रदीप को जिला अध्यक्ष पैक्स कर्मचारी संघ, सुशील कुमार बिश्रोई को कार्यकारी अध्यक्ष संबंधित हरियाणा कम्प्यूटर प्रोफेशनल संघ, उपाध्यक्ष ज्योति अंबुंधित विद्युत कर्मचारी संघ, मनजीत स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, अनिता देवी आंगनवाड़ी संघ, जिला महामंत्री संदीप बागनवाला अंनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ, जिला मंत्री सुखबीर बीटीएम, सहमंत्री अनिल कुमार बीटीएम, उमेद सिंह बेहरा विद्युत संघ, नरेन्द्र वशिष्ठ कॉप्रेटिव बैंक, संगठन मंत्री मदनलाल कौशिक पूर्व उपाध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ, कोषाध्यक्ष सुभाष गोयल ग्रामीण बैंक, सह कोषाध्यक्ष रामचंद्र वितिय ठेका संस्थान, कार्यालय सचिव संतकुमार स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, प्रैस सचिव पवन कौशिक हरियाणा कम्प्यूटर प्रोफेशनल संघ को नियुक्त किया गया। सभी नवनियुक्त सदस्यों ने अपनी नियुक्ति पर संघ के पदाधिकारियों व कर्मचारियों का आभार जताते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी है उसे वे पूरी ईमानदारी व निष्ठा से पूरा करेंगे।