पंकज सोनी, भिवानी :

नेहरू युवा केंद्र कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के जिला युवा अधिकारी रमेश सोनी व लेखा एवं कार्यक्रम सहायक कमल यादव के तत्वावधान में गांव बड़वा में शिवालिक युवा मंडल और उनके सहयोगी टीम हेमंत सैनी कल्चर थिएटर एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा वीर शहीद सरदार उधम सिंह व बाल गंगाधर तिलक के बलिदान दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी अहम भूमिका निभाते हुए रक्तदान किया। शिविर में उपस्थित कृष्णा फाइनेंशियल सर्विस से बलजीत मिल ने सभी रक्त दाताओं को पौधा भेंट कर सम्मानित किया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।

मुख्यातिथि के रूप में भवन एवं निर्माण कामगार हरियाणा प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला अध्यक्ष विनोद खेड़ा उपस्थित रहे। राज्य रक्त संचार परिषद की तरफ से अग्रोहा मेडिकल स्टाफ से डाक्टर रिचा एवं टीम शिविर में पहुंचकर रक्त एकत्रित किया। रक्तदान शिविर में पत्रकार पवन सारस्वत, राजेश चावला, प्रधान रेखा, उप प्रधान दीपिका, स्वेता छाबड़ा, मंगतू राम, स्वयं सेविका सुमन रानी, हेमंत सैनी कल्चर थिएटर वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष हेमंत सैनी, श्रुति, आंचल, मास्टर पवन कुमार, गौरव, दीपक, मंगल, पूर्व चेयरमैन रमेश, नंदकिशोर नंबरदार, मां मनसा देवी क्लब धूलकोट से संजय रत्तेवाल, सुरेश कुमार बड़वा आदि मौजूद रहे।