भिवानी: निजीकरण व निगमीकरण के खिलाफ नार्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन ने किया प्रदर्शन

0
294
Railway Employees Union protested
Railway Employees Union protested

पंकज सोनी, भिवानी:

आल इंडिया रेलवे मैन्स फेडरेशन के आहवान पर आज पूरे देश मे एकता दिवस के रूप मे रेल कर्मचारियों ने केंद्र सरकार द्वारा देश की रक्षा से जुड़े सभी 41 आयुध कारखानों के निगमीकरण के विरोध मे अपना विरोध दर्ज करवाया । इस क्रम में दिनाक 8 जुलाई को भिवानी रेलवे स्टेशन पर नार्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन ने विरोध प्रदर्शन किया व भारत सरकार के खिलाफ नारेबाजी करके रोष व्यक्त किया। इस मौके पर कृष्ण कौशिक अध्यक्ष नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन हिसार शाखा ने कहा कि केंद्र मे बैठी ये तानाशाही सरकार सरकारी तंत्र को निजी हाथों में दे रही है देश की रक्षा आयुध कारखानो को निजी हाथों मे सौंपने का निर्णय बड़ा ही दुखदाई है ।

इस कारखानों में काम करने वाले लगभग 70 हजार केंद्रीय कर्मचारियों ने इस विरोध मे हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है सरकार द्वारा इन कर्मचारी के संगठनों से कोई बातचीत नही की जा रही है बल्कि आयुध कारखानों में कार्यरत कर्मचारियों के आंदोलन (हड़ताल) को दबाने के लिए उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई एवं दमनकारी नीतियों अपनाई जा रही है। इस विरोध प्रदर्सन में सहायक शाखा सचिव जी के गुप्ता जी राजेश वर्मा कुलदीप खना भीम स्याम रमेश दिनेश मनोज अशोक सुनील सहित सभी विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे