Bhiwani News : राज्य स्तरीय ताईक्वांडो चैंपियनशिप में ऑकवुड स्कूल के युवराज ने जीता सिल्वर मेडल

0
128
Bhiwani News : राज्य स्तरीय ताईक्वांडो चैंपियनशिप में ऑकवुड स्कूल के युवराज ने जीता सिल्वर मेडल
पदक विजेता खिलाड़ी युवराज को सम्मानित करते स्कूल स्टाफ सदस्य।
  • खेलों से युवाओं में विकसित होती है शारीरिक तथा मानसिक दृढ़ता : प्राचार्य सज्जन भारद्वाज

(Bhiwani News) भिवानी। आधुनिक जीवन में खेलों का विशेष महत्व है, जो बच्चों को न केवल शारीरिक रूप से मजबूत करता है बल्कि उन्हें स्वस्थ तन और तेज दिमाग भी प्रदान करता है। विद्यार्थियों को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के उद्देश्य स्थानीय दि ऑकवुड स्कूल विद्यार्थियों को खेल की तरफ प्रोत्साहित करने में कोई कसर नहीं छोड़ता। जिसके चलते स्कूल के विद्यार्थी समय-समय पर होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करता है।

विद्यालय के साथ-साथ अपने माता-पिता का नाम भी किया रोशन

इसी कड़ी में स्थानीय दि ऑकवुड स्कूल के 5वीं कक्षा के छात्र भैया युवराज ने सिरसा में आयोजित हुई राज्य स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भाग लेकर सिल्वर मेडल प्राप्त कर विद्यालय के साथ-साथ अपने माता-पिता का नाम भी रोशन किया। इस जीत पर स्कूल के निदेशक दिनेश सिंह, प्रबंधन कमेटी सदस्य तथा प्राचार्य सज्जन भारद्वाज ने पदक विजेता खिलाड़ी भैया को विद्यालय स्तर पर सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए प्राचार्य सज्जन भारद्वाज ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में खेलों का बहुत अधिक महत्व है। क्योंकि खेलों से विद्यार्थी शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकता है। इसके अतिरिक्त खेलों की सहायता से बच्चों में भाईचारे की भावना का विकास होता है तथा उनमें शारीरिक तथा मानसिक दृढ़ता आती है।

प्राचार्य सज्जन भारद्वाज ने बताया कि ताइक्वांडो एक प्राचीन मार्शल आर्ट है, जिसको हर उम्र के व्यक्ति अपनी शारीरिक फिटनेस के लिए अपना सकते है।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : सेठ छाजूराम की 159वीं जयंती पर पड़ पौत्र सुनील लांबा सहित अनेक लोगों ने किया याद