Bhiwani News : माता के दर्शनों के लिए दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के रहने व ठहरने की हो उचित व्यवस्था: जेपी दलाल

0
112
There should be proper arrangement for boarding and lodging of devotees coming from far off places for the darshan of Mata JP Dalal
पहाड़ी माता मंदिर में मां देवी के सामने पूजा अर्चना करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री जेपी दलाल।
  • पूर्व कैबिनेट मंत्री जेपी दलाल ने चैत्र नवरात्रों में पहाड़ी माता के दरबार में पूजा अर्चना कर माता का लिया आशीर्वाद

(Bhiwani News) लोहारू। पूर्व कैबिनेट मंत्री जेपी दलाल ने चैत्र नवरात्रों में शुक्रवार को पहाड़ी माता के दरबार में पूजा अर्चना कर माता का आशीर्वाद लिया। इस दौरान एसडीएम मनोज दलाल भी उपस्थित रहे। पूर्व वित्त मंत्री ने क्षेत्र सहित प्रदेशवासियों को चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं दी। इससे पूर्व कैबिनेट मंत्री जेपी दलाल ने दमकोरा, झांझड़ा श्योराण, पहाड़ी, नकीपुर आदि गांवों में लोगों से रूबरू हुए और उनकी समस्याएं सुनकर अधिकारियों को समुचित समाधान के निर्देश भी दिए।

जेपी दलाल ने पहाड़ी माता मंदिर में की पूजा अर्चना कर क्षेत्र सहित पूरे प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की

पूर्व कैबिनेट मंत्री जेपी दलाल ने महामाया देवी से क्षेत्र के लोगों के सुख, शांति व समृद्धि की कामना की। जेपी दलाल ने पहाड़ी माता मंदिर में की पूजा अर्चना कर क्षेत्र सहित पूरे प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की। पूर्व कैबिनेट मंत्री जेपी दलाल ने पौराणिक पहाड़ी माता मंदिर में माता की पूजा अर्चना की और उन्होंने हलके के साथ साथ पूरे प्रदेश के नागरिकों की सुख समृद्धि की कामना की। उन्होंने इस दौरान उपस्थित पहाड़ी माता प्रबंधन समिति के सदस्यों से बात की और कहा कि पहाड़ी माता मंदिर अति प्राचीन मंदिर है और लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है।

प्रतिवर्ष देश के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालु माता के मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचते हैं। ऐसे में दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रहने व ठहरने की व्यवस्था सही होनी चाहिए। भोजन प्रसाद आदि की व्यवस्था सही होनी चाहिए। दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। पर्याप्त मात्रा में पेयजल की व्यवस्था की रखे। पूजा अर्चना के लिए आने वाले बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों का विशेष ध्यान रखा जाए और यदि कोई श्रद्धालु चलने में असक्षम है तो उन्हें लिफ्ट के जरिए माता के दर्शन करवाए जाएं।

उन्होंने सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने सेठ अशोक बेरलिया के परिवार के साथ जलपान भी किया। पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सनातन धर्म के संत महान संत हैं। पूरे विश्व में भारत की साख बढ़ी है। भारत एक विश्व शक्ति के रूप में उभर रहा है। इस अवसर पर अनेक पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Bhiwani News : मौसम में बदलाव से किसान चिंतित, मजदूरों के अभाव में परिवार सहित खेतों में डटे किसान