(Bhiwani News) भिवानी। शहीद-ए-आजम भगत सिंह सेवा ट्रस्ट द्वारा शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में आगामी 21 मार्च को स्थानीय राजकीय महाविद्यालय में शहीदी दिवस ओपन नेशनल महिला कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। इस चैंपियनशिप में देश भर से महिला कबड्डी खिलाड़ी पहुंचेंगे।

चैंपियनशिप के आयोजन को लेकर ट्रस्ट के पदाधिकारियों की एक बैठक स्थानीय पुराना बस स्टैंड पर स्थित ट्रस्ट के कार्यालय में आयोजित हुई। शहीद-ए-आजम भगत सिंह सेवा ट्रस्ट के प्रधान मोनू तालु ने बताया कि प्रतियोगिता में पहला इनाम 51 हजार रुपये, दूसरा ईनाम 31 हजार रुपये तथा तीसरा इनाम 21 हजार रुपये रखा गया है।

इसके अलावा बेस्ट रैडर को 2100 रुपये तथा बेस्ट कैचर को 2100 रुपये की सम्मान राशि से सम्मानित किया जाएगा। मोनू तालु ने बताया कि प्रतियोगिता में सभी मैच मिट्टी पर होंगे। जिसकी इंट्री फीस 300 रूपये निर्धारित की गई है। इस मौके पर फूल सिंह इंदौरा, अशोक बुड़ानिया, जयंत सैन, मुनेश लेघा, पवन रापडिय़ा, तेजपाल जांगड़ा, नवीन शर्मा, देवा, चंद्रमोहन शंकर नर्सरी संचालक, अमित कोहाड़, सोमबीर, मुकुल पूनिया, संजय कोच सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Motorola Moto G64 5G भारत में लॉन्च, देखें क्या है खास