(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय कीर्ति नगर स्थित सांस्कृतिक सदन में रोटरी क्लब भिवानी डाउनटाउन  द्वारा 14 शिक्षकों को उनके क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए नेशन बिल्डर अवार्ड से सम्मानित किया। ज्ञात हो कि क्लब हर वर्ष शिक्षक दिवस पर चयनित शिक्षकगणों का सम्मान करता है। इस वर्ष यह आयोजन 8 सितंबर को किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी नरेश महता रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ रोटेरियन डा. बुद्धदेव आर्य ने किया। उन्होंने कहा कि भगवान के बाद गुरु को ही स्थान दिया जाता है। क्लब अध्यक्ष रोटेरियन पंकज ग्रोवर ने सभी पुरुस्कृत शिक्षकों का स्वागत करते हुए क्लब द्वारा किये जा रहे कार्यो का संक्षिप्त वर्णन किया। मुख्य अतिथि नरेश मेहता द्वारा भी शिक्षकों द्वारा अपने अपने विषय में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सराहना की और आशा जतायी कि यह सभी इसी निष्ठा से इस कार्य को जारी रखेंगे। मुख्य अथिति के कर कमलों से सभी आमंत्रित शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न भेंट कार्य सम्मानित किया।

 

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : एक और पूर्व विधायक ने छोड़ी बीजेपी