Bhiwani News :सीबीएलयू के समक्ष एनएसयूआई की भूख हड़ताल दूसरे दिन भी रही जारी

0
112
NSUI's hunger strike in front of CBLU continued for the second day
भूख हड़ताल पर बैठे एनएसयूआई पदाधिकारी।
  • छात्र हित की आवाज सुनने तक को तैयार नहीं सीबीएलयू प्रशासन : मनजीत लांग्यान
(Bhiwani News) भिवानी। छात्र हित की मांग को लेकर स्थानीय चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय के समक्ष जारी एनएसयूआई की भूख हड़ताल बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। इस दौरान एनएसयूआई पदाधिकारियों व विद्यार्थियों ने सीबीएलयू की छात्र विरोधी नीति व कार्यप्रणाली के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा चेतावनी दी कि यदि जल्द ही सीबीएलयू प्रशासन उनकी मांगों को नहीं मानती है तो वे कड़ा कदम उठाने पर मजबूर होंगे। इस मौके पर एनएसयूआई जिला अध्यक्ष मनजीत लांग्यान ने कहा कि वे सीबीएलयलू द्वारा करवाई जाने वाली परीक्षाओं का परिणाम जारी करने की समय सीमा निर्धारित करने, विद्यार्थियों द्वारा दर्ज करवाई जाने वाली शिकायतों की समाधान की समय सीमा निर्धारित करने, परिणाम जारी करने के बाद डिग्री या डीएमसी देने की समय सीमा निर्धारित करने, परीक्षा शुरू होने से कम से कम 10 दिन पहले अनुक्रमांक जारी किए जाने, जिन परीक्षाओं का गलत परिणाम दर्शाया गया है उसे जल्द से जल्द दुरूस्त करने, सीबीएलयू में छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग हॉस्टल बनवाए जाने की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे है।
लेकिन सीबीएलयू प्रशासन अपनी हठधर्मिता के वशीभूत है तथा छात्र हित की बात सुनने तक को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि सीबीएलयू की छात्र विरोधी नीति व कार्यप्रणाली के चलते एनएसयूआई व विद्यार्थियों में खासा रोष है तथा वे आगामी संघर्ष की रूपरेखा बनाने में जुटे है। उन्होंने कहा कि सीबीएलयू प्रशासन विद्यार्थियों के भविष्य को लेकर हठधर्मी व मनमाना रवैया अपनाए हुए है। जिसके चलते विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार में जा रहा है। ऐसे में वे मांग करते है कि एनएसयूआई की मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए।